काश ...मै कोई जादुगर होता .. 7/9/15
काश ...मै कोई जादुगर होता .. 7/9/15
काश मेरे हाथो में
बाखुदा, कोई तो मस्त कालाजादू होता |
कारनामे अनेक और नाम
बस मेरा, मशहूर जादुगर होता |
करता मुश्किले चुटकी
में हल, ना कोई भी बेहाल होता |
लगाता हाथ जिसे पल
में, वो मिडास मालामाल होता |
करते लोग गलतिया कभी
तो, उनको झट से सुधार लेता |
देकर उम्मीद नयी मै
उसे, मांग नैराश्य भले उधार लेता |
करता जो भी मांग
अटपटी भले, पलभर में हांजी करता |
ना छोडता मंझधार
किसे, जैसे पार नैया मांझी करता |
है उम्मीद खुदा
तुझसे भी छोटी, बना दे जादुगर या बस इन्सान |
वरना मत कर तू भी हरकत
ऐसी, जो ना
रख सके मेरा सन्मान |
-- सचिन गाडेकर
Comments
Post a Comment